Best hair tips for girls

 अपने बालों को झरने से कैसे रोके

आजकल बाल के झरने जैसी समस्या हर किसी को है । हर कोई यही जानना चाहता है की बाल क्यूं झरते है और इसे कैसे रोका जा सकता है । आज हम यही बताएंगे की अधिकांश लोगों के बाल क्यूं झरते हैं और वे क्या गलतियां करते है जो लोगों को नही करनी चाहिए ।



तो चलिए बताते है की कौन कौन  सी गलतियां है जो नही करनी चाहिए अपने बालों के साथ

1. बालों को रगड़ कर शैम्पू न करे इससे बाल और भी कमजोर हो जाते हैँ और झरने लगते हैँ।


2. बाल को धोने के बाद उसे कपड़े से झटक कर ना सुखाये इससे भी बाल बहुत टूटते हैँ और कमजोर हो जाते हैँ।


3. बालों को ज्यादा टाइट करके ना बांधे

अक्सर लोग बहुत कसकर अपने बालों को बाँध लेते हैँ इससे भी बाल बहुत कमजोर हो जाते हैँ और टूटने लगते हैँ।


4. बालों में अरंडी के तेल से मालिश करें। यह टूटते बालों की रफ्तार को रोक देता है। 


5. मेथी के दानों को रातभर के लिए भिगो दे और सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं। फिर सिर धो लें।


6.  नारियल का दूध भी बालों में पोषण देता है। आप हफ्ते में एक बार नारियल के दूध से बालों की मालिश करें।


बालों को और भी खूबसूरत कैसे बनाये


12 घरेलु नुस्खे जो आपके बालों को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएगी।



1. बालों को धोने के बाद भीगे बालों में एलो वेरा जेल लगाए ।

इसे लागाने से बालों की खूबसूरती बढ़ जाति है।


2. मुल्तानी मिट्टी

बालों मे मुल्तानी मिट्टी लगाने से बालों की सारी समस्या दूर हो जाति है जैसे कि- बालों का झरना, दोमुहे बालों का होना।

ये उपाय बालों की सुंदरता को और भी निखारता है।


3.  सरसों के तेल को गर्म करके इसमें नारियल का तेल, तिल का तेल और अरंडी का तेल मिलाएं और इस सुपर तेल से सिर की मालिश करें। बालों के लिए हर तरह से फायदेमंद है ये सुपरतेल।


4. नारियल के तेल में एलोवेरा जैल मिलाकर बालों की जड़ों में मिलाएं। इससे बाल भी लंबे होंगे और उनकी उम्र भी बढ़ेगी।


5. आलू में विटामिन ए बी और सी का भंडार होता है। इसके रस को बालों में आधा घंटा के लिए लगाए और फिर धो लें।



6. जैतून के तेल से तीन दिन में एक बार रात को बालों की मालिश करें। इससे बालों को हर तरह का पोषण मिलता है औऱ बाल लंबे औऱ मुलायम होते हैं।



7. नारियल और शीशम के तेल मे गुडहल के फूल का पेस्ट मिलाए और पंद्रह मिनट के लिए लगाकर सिर धो लें।



8. मेहंदी भी बालों को पर्याप्त पोषण देती है। सप्ताह में एक दिन सिर में मेहंदी लगाएं। ये बालों को कलरिंग भी देगी औऱ मुलायम भी करेगी।



9. मेहंदी में अंडा और चाय की पत्ती का पानी मिलाकर रात भर काली कढ़ाई में रखे और सिर पर लगाएं।



10. पकी हुई नाशपाती को मैश करके इसमें जेतून का तेल और केला मिलाएं और सिर पर लेप करें। इससे सिर की त्वचा को भी पोषण मिलेगा।



11. पंसारी की दुकान पर मिलने वाले पटसन के बीजों को रात भर भिगोकर रखें. सुबह उन्हें उबाल लें और उस उबाले हुए पानी से बने जैल को सिर पर लगाएं।



12. मुलायम और काले बालों के लिए शिकाकाई भिगोकर रखें और उसे बालों पर लगाएं। बाल काले और घने होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Real Story of Jodha Akbar